Berewa village Haspura tehsil Aurangabad Bihar | बेरेवा गाँव औरंगाबाद बिहार

Berewa बेरेवा
Berewa बेरेवा
Berewa raghunathpur piru
Berewa बेरेवा

2011 की जनगणना  के मुताबिक बेरेवा गाँव का स्थान कोड या पिन कोड 824120 है। बेरेवा गांव बिहार में औरंगाबाद जिले के हसपुरा तहसील में स्थित है। यह उप-जिला मुख्यालय हसपुरा से 6 किमी दूर और जिला मुख्यालय औरंगाबाद से 50 किमी दूर स्थित है। 2009 के आंकड़ों के मुताबिक, पिरू बेरेवा गाव का ग्राम पंचायत है। गांव का कुल भौगोलिक क्षेत्र 45 हेक्टेयर है। दौडनगर बेरेवा  से सबसे नज़दीकी शहर है जो लगभग 24 किमी दूर है।
बेरेवा गांव के पूर्व में रघुनाथपुर और पशिचम पीरू है और उत्तर में बमभई दक्षिण में किसनपुर है।

Share this

Related Posts

Latest
Previous
Next Post »